देवबंद: इस्लामी तालीम के प्रसिद्ध इदारे दारुल उलूम वक्फ में प्रबंधतंत्र की ओर से गरीब व असहाय छात्रों को ठंड से बचाव के लिए लिहाफ का वितरण किया गया। संस्था के मोहतमिम मौलाना सुफियान कासमी ने कहा की गरीबों की सेवा करना बेहद सवाब का काम है और अल्लाह ऐसे लोगों से खुश होता है।
रविवार को संस्था में हुए कार्यक्रम में मोहतमिम मौलाना सुफियान कासमी ने मदरसा छात्रों को लिहाफ का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अल्लाह तआला ने इंसान को दुनिया में आपसी लगाव और मोहब्बत देकर पैदा किया है। इंसान बना ही इंसानियत से है। जिस इंसान में एक दूसरे इंसान से लगाव न हो वह नाम का तो इंसान हो सकता है लेकिन वास्तव में वह इंसानी विशेषताओं से खाली होगा। मौलाना सुफियान ने कहा कि इस प्रकार के कार्यों से अल्लाह खुश होता है। इसमें मौलाना सिकंदर सहित संस्था के उस्ताद मौजूद रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments