देवबंद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अंतरराज्य मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, मुठभेड़ के बाद चार अभियुक्त गिरफ्तार, डेढ़ दर्जन मोटरसाइकिलें बरामद, एसएसपी ने किया पुलिस टीम के लिए 25 हज़ार के ईनाम की घोषणा।

देवबंद: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताड़ा के निर्देश पर देवबंद पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली प्रभारी सूबे सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद अंतरराज्य मोटरसाइकिल गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार करके उनसे करीब डेढ़ दर्जन चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की हैं। देवबंद पुलिस के इस गुड वर्क पर एसएसपी सहारनपुर ने पुलिस टीम के लिए ₹25000 के इनाम की घोषणा की है।
शनिवार की रात्रि देवबंद पुलिस टीम द्वारा गश्त चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र से ग्राम अलीपुरा की तरफ से नहर पटरी के पास दो मोटरसाईकिल पर सवार 5 व्यक्तियों को संदिग्ध प्रतीत होने पर रूकने का ईशारा किया गया तभी अचानक से बदमाशो द्वारा पुलिस टीम पर फयरिंग कर दी गई। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा अपनी जान की परवाह किए बिना घेराबन्दी कर 4 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया 
जिनकी पहचान राजेंद्र पुत्र अतरू निवासी सुनहेटी खड़खड़ी थाना गागालेहडी, लाखन पुत्र राजकुमार निवासी भावसी रायपुर थाना ननौता, छोटू उर्फ जितेंद्र पुत्र ओमपाल निवासी सलेमपुर थाना नागल और सन्नी पुत्र मैनपाल निवासी अमरपुरगढी थाना देवबंद को नाजायज अस्लाह के साथ गिरफ्तार किया गया। जबकि एक बदमाश रात्रि का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहा।

गिरफ्तार अभियुक्तगणो से जनपद सहारनपुर, उत्तराखण्ड राज्य व हरियाणा राज्य से चोरी की गई 17 मोटर साईकिलो को अभियुक्तगणो की निशानदेही से ग्राम सुल्तानपुर के पास सिचाई विभाग के खण्डहरो से बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना देवबन्द पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियुक्त लाखन उपरोक्त एक अभ्यस्त किस्म का अपराधी है जिस पर जनपद के विभिन्न थानो पर कई अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्तगण के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। एसएसपी सहारनपुर डॉक्टर विपिन ताड़ा ने देवबंद पुलिस टीम के इस गुड वर्क के लिए 25000 के इनाम की घोषणा की है।

समीर चौधरी/ रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश