संविधान दिवस पर इस्लामिया कॉलेज आफ लॉ में सेमिनार का आयोजन, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के हाथों छात्र-छात्राएं सम्मानित।

देवबंद: इस्लामिया कॉलेज ऑफ लॉ में संविधान दिवस के अवसर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान आयोजित सेमिनार में विधि के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

इस्लामिया कॉलेज ऑफ लॉ में विधि विभाग द्वारा आयोजित सेमिनार का उद्धाटन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश निधि ने किया। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान दस्तावेज है। जिसमें राजनीतिक व्यवस्था की रुपरेखा, कर्तव्यो, अधिकारों, सीमाओं और सरकार की संरचना शामिल है। जिसका पालन देश के नागरिकों को करना चाहिए। 
सेमिनार को इस्लामिया डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डा. वकील अहमद और विधि विभागाध्यक्ष डा. बुशरा शफीक ने भी संबांधित किया। इस दौरान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश निधि का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में विधि के विद्यार्थियों द्वारा भी कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान विधि के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राहुल देव त्यागी, सबीहा खान, मोहम्मद अमान, यूसुफ, जुलकदर, सलौनी, विशाखा, दानिश, निदा और आमना सहित अन्य ने विशेष योदान दिया। 

उधर, भायला पीजी कॉलेज के निदेशक डा. बीएस यादव एवं प्राचार्य डा. पीके अग्रवाल ने कहा कि सभी देशवासियों को संविधान में पूर्ण निष्ठा रखनी चाहिए। कार्यक्रम अधिकारी डा. राजेश कुमार ने बताया कि संविधान के अनुरूप ही हमे सब कार्य करने चाहिए। नोडल अधिकारी संजीव कुमार व शिवकुमार आदि ने भी विचार रखे। इस दौरान डा. मेनपाल सिंह, डा. राहुल कौशिक, विनोद कुमार, माधुरी, तनु, गुलाब सिंह और सोमपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश