देवबंद: पंजाबी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष व गुरुद्वारा कमेटी, देवबंद के उपाध्यक्ष हरीश गिरधर का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया। वे 70 वर्ष के थे। उनके निधन से पंजाबी समाज में शोक की लहर दौड़ गई । मंगलवार देर शाम उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार कर दिया गया । कपड़ा एसो. व नगर उद्योग व्यापार मंडल के संरक्षक हरीश गिरधर के निधन पर नगर के सामाजिक व व्यापारिक संगठनों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
गुरुद्वारा कमेटी की बैठक में अध्यक्ष सेठ कुलदीप कुमार ने कहा कि हरीश गिरधर धार्मिक व सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेते थे । उनके निधन से पंजाबी समाज की अपूर्णीय क्षति हुई है । सचिव गुरजोत सिंह सेठी ने कहा कि हरीश गिरधर ने सामाजिक के साथ साथ व्यापारिक रूप से भी नाम कमाया और नगर व इलाके में अपने परिवार का नाम रोशन किया। उनकी आत्मिक शांति के लिए वाहेगुरु जी से अरदास की गई।
इस दौरान बालेंद्र सिंह, संजय सलूजा, राजेश अनेजा, बलदीप सिंह, विरेंद्र सिंह उप्पल, हैप्पी रतड़ा, श्याम लाल भारती, वेद प्रकाश अरोड़ा, डा. सुरेंद्र सिंह सोढी, रवि होरा, राजीव होरा, चंद्रदीप सिंह, अंकित अरोड़ा, संदीप धींगड़ा आदि मौजूद थे।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।
0 Comments