मुंबई: (शिब्ली रामपुरी) समाजवादी पार्टी के विधायक और वरिष्ठ नेता अबु आज़मी ने कहा कि हम मुस्लिम रिजर्वेशन के लिए कोशिश करेंगे लेकिन शांतिपूर्ण तरीके से हम इस मामले को उठाएंगे और उठा रहे हैं.
मुंबई मराठी पत्रकार संघ में आयोजित पत्रकार वार्ता में आज़मी ने कहा कि मुसलमान भी इस देश के नागरिक हैं और उनको भी दूसरों की तरह बराबर का हक़ संविधान ने दिया है किसी को यह अधिकार नहीं है कि वह मुसलमान को कमतर समझे।
एक सवाल के जवाब में सपा विधायक आज़मी ने कहा कि हम आह भी करते हैं तो बदनाम हो जाते हैं और वह कत्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होता.जिस तरीके से मराठा आरक्षण के लिए आंदोलन हुआ हम इस तरीके से यदि आंदोलन करेंगे तो हम पर तो जुल्मों सितम के पहाड़ तोड़ दिए जाएंगे. हमारा तरीका पूरी तरीके से शांतिपूर्ण होगा और इसी तरीके पर हम कार्य कर रहे हैं और मुसलमानो के लिए रिजर्वेशन की मांग हम शांतिपूर्ण तरीके से करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास यही है कि शांति व्यवस्था हर हाल में बनी रहनी चाहिए।
इस दौरान कई लोगों ने दूसरे दलों को छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया।
0 Comments