थाना देवबंद पुलिस ने शुक्रवार की अल-सुबह खेड़ामुगल क्षेत्र के जटोल मार्ग पर चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार तीन बदमाश को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखते ही बदमाश भागने की कोशिश करने लगे। बदमाश जटोल से मझोल जाने वाले रास्ते की ओर भागे। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई।
पुलिस की एक गोली उमर फारुख को लगी। जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया। तीनों बदमाश नीचे गिर गए। अंधेरे का फायदा उठाकर दो बदमाश फरार हो गए। लेकिन बड़गांव थाने का हिस्ट्रीशीटर उमर फारुख को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार बदमाश बड़गांव थाने का हिस्ट्रीशीटर है। जिस पर 24 से ज्यादा लूट और डकैती के मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तार बदमाश के पास से एक अवैध तमंचा, दो खोखा कारतूस और एक स्पेलेंडर बाइक बरामद हुई है। पुलिस ने फरार बदमाशों की तलाश में कांबिंग की।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments