देवबंद: दून वैली पब्लिक स्कूल के पूर्व छात्र विक्रांत राणा के पंजाब की रणजी क्रिकेट टीम में चयन होने पर विद्यालय प्रबंधन ने हर्ष जताया है। स्कूल की क्रिकेट एकेडमी के बच्चों ने केक काटकर खुशी का इजहार किया।
दून वैली स्कूल की प्रधानाचार्या सीमा शर्मा ने बताया कि रणखंडी निवासी विक्रांत राणा बैच 2016-17 के छात्र रहे हैं। स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के दौरान विक्रांत की रूचि शिक्षा के साथ ही क्रिकेट में रही। उन्होंने स्कूल की क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन की और निरंतर लगन व मेहनत से अपने लक्ष्य को साधने में लगे रहे। प्रधानाचार्या ने बताया कि विक्रांत राणा का पंजाब की रणजी टीम में अगले माह में हुआ है। विक्रांत अगले महीने मुंबई में होने वाली विजयहजारे ट्राफी के लिए खेलेंगे। विद्यालय के राजकिशोर गुप्ता, शारीरिक शिक्षा अध्यापक जावेद चौधरी व तनवीर ने शुभकमानाएं देते हुए कहा कि विक्रांत की इस उपलब्धि से छात्र के परिवार समेत स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments