सडक़ दुर्घटना में राज मिस्त्री की दर्दनाक मौत, परिजनों पर टूटा गम का पहाड़, मृतक घर में अकेला कमाने वाला था।

देवबंद: मजदूरी कर बाइक द्वारा घर वापस लौट रहे राज मिस्त्री की सडक़ दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। हादसे में हुई युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

थाना नागल क्षेत्र के गांव जोला डिडौली निवासी 22 वर्षीय राहुल पास ही के गांव मझौल में राजमिस्त्री का काम कर रहा था। मंगलवार की देर शाम काम पूरा करने के बाद राहुलबाइक पर सवार होकर अपने गांव वापस लौट रहा था। जैसे ही वह कोतवाली क्षेत्र की रिपोर्टिंग पुलिस चौकी खेड़ा मुगल के गांव जटौल-मझौल के निकट पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्राले से टकरा गई। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए तुरंत भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। दुर्घटना में हुई राहुल की अचानक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि राहुल के बड़े भाई महक सिंह की भी चार वर्ष पूर्व सडक़ दुर्घटना में ही मौत हुई थी। बड़े भाई की मौत के बाद उसकी पत्नि से परिजनों ने राहुल का विवाह करा दिया था। उसकी एक छोटी बहन मूक बधिर भी है। राहुल अपने घर में अकेला कमाने वाला था। हादसे में उसकी मौत के बाद परिजनों पर गम का पहाड़ टूट गया है।

समीर चौधरी/ रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश