देवबंद: महाराज सिंह इंटर कॉलेज गंगदासपुर के आठवीं के छात्र अर्णव कुमार ने सबजूनियर वर्ग मे सहारनपुर मण्डल की टीम मे चयनित होकर राज्य सरकार द्वारा आयोजित आजमगढ मण्डल मे प्रदेश स्तर पर हुई 67वीं प्रदेशीय विद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
विद्यालय प्रशासन की ओर से प्रधानाचार्य सरदार गुरविंदर सिंह द्वारा छात्र को मैडल देकर सम्मानित किया गया। छात्र की इस उपलब्धि पर प्रबन्धक राणा कर्ण सिंह एडवोकेट व उपप्रबन्धक महिपाल सिंह व अन्य सम्मानित प्रबन्ध समिति सदस्यों द्वारा छात्र व उनके परिवार को शुभकामनाएं दी गई।
प्रधानाचार्य ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश राज्य के बरेली, वाराणसी, मेरठ आगरा, आजमगढ आदि लगभग सभी 18 मंडलो ने प्रतिभाग किया था। प्रधानाचार्य ने आगे बताया कि कालेज मे अध्ययनरत सभी छात्र छात्राओं में छिपी प्रतिभाओं को पहचान कर उन्हे सही समय पर उचित मार्ग दर्शन व पूरे अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में पूरे विद्यालय परिवार ने छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य अशोक शर्मा, प्रधान लिपिक अतुल कुमार, सौ सिंह, अनुज कुमार आदि विद्यालय परिवार सदस्य उपस्थित रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments