देवबंद में जैन समाज द्वारा धूमधाम से निकाली गई वार्षिक स्वर्ण रथ यात्रा, राज्यमंत्री और पालिकाध्यक्ष को किया सम्मानित।

देवबंद: जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के 2550वें निर्वाण महोत्सव के उपलक्ष्य में शनिवार को बैंडबाजों व आकर्षक झांकियों के बीच नगर में स्वर्ण रथ यात्रा निकाली गई। लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने रथ पर विराजमान भगवान महावीर के दर्शन कर आरती की।
जैन समाज एवं श्री दिगंबर जैन पंचायत समिति के तत्वावधान में श्री 1008 भगवान पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर नेचलगढ़ से यात्रा आरंभ हुई। जो विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी और जैन मंदिर सरागवाड़ा पहुंच कर संपन्न हुई। जहां पांडुक शिला पर 1008 कलशों से श्री जी का अभिषेक व पूजन करने के बाद प्रतिमा को विराजमान किया गया। यात्रा में जैन समाज बनने का सौभाग्य महीपाल अजय कुमार जैन को प्राप्त हुआ। रथ के सारथी सत्येंद्र बहादुर, बृजेश जैन संजीव जैन और राजीव जैन बने। भगवान के रथ पर कुबैर बनने का सौभाग्य विनय कुमार विभोर जैन, दाएं इंद्र सिद्धांत जैन व बाएं इंद्र बनने का सौभाग्य सुबोध जैन को प्राप्त हुआ। इस दौरान जैन समाज के लोगों ने मुख्य अतिथि राज्यमंत्री बृजेश सिंह व पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग का पटका व पगड़ी पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश