सहारनपुर:(शिब्ली रामपुरी) जनता की सेवा करने वाले ऐसे भी लोग हैं कि ना तो 5 वर्षों में कोई छुट्टी ली और ना कभी ड्यूटी से गैर हाजिर रहे. सहारनपुर एसएसपी ने होमगार्ड राजवीर को इसी ईमानदारी से ड्यूटी करने पर पुरस्कृत किया है।
तीतरों क्षेत्र में चलने वाली PRV-0982 पर नियुक्त होमगार्ड राजवीर सिंह को पांच वर्षों में न ही छुट्टी लेने, न ही कभी ड्यूटी से गैरहाजिर रहने इसके अलावा ड्यूटी पर सदैव अलर्ट रहने तथा उत्तम आचरण व उत्तम टर्नआउट के लिए सहारनपुर एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा द्वारा पुरस्कृत किया गया। होमगार्ड राजवीर ने इस पर सहारनपुर एसएसपी का आभार व्यक्त किया.।
0 Comments