इस्लामिया इंटर कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर में प्रतिभाग करने से छात्र-छात्राओं को बांटे प्रमाण पत्र।

देवबंद: इस्लामिया इंटर कॉलेज में हुए कार्यक्रम में तीन दिवसीय शिविर में प्रतिभाग करने वाले स्काउट गाइड को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस दौरान स्काउट गाइड की सेवाओं और उसके महत्व पर विस्तार से रोशनी डाली गई।
बृहस्पतिवार को मोहल्ला किला स्थित कॉलेज में आयोजित हुए कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अरशद जमां ने स्काउट गाइड को सर्टिफिकेट वितरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने स्काउट गाइड को खुद अनुशासन मे रहने और दूसरों को भी अनुशासन में रखने का दायित्व सौंपा। स्काउट गाइड कप्तान मोहम्मद जाहिद अख्तर ने बताया के पाठ्य सहगामी क्रियाओं के साथ साथ स्काउटिंग का बहुत अधिक महत्त्व है। यह हमारे जीवन की अनेक घटनाओं से जुडा होने के कारण बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है। उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड समाज में रचनात्मक भूमिका निभाते हैं। इसमें संजय शर्मा, इकबाल अहमद, यामीन खान, मो. सनव्वर,अकरम अली, औसाफ आलम, रेहान अहमद आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश