देवबंद: सिविल बार एसोसिएशन के तत्वावधान में अधिवक्ताओं ने बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन का सिविल बार सभागार में स्वागत किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने उन्हें विभिन्न समस्याओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
शुक्रवार को देवबंद सिविल बार एसोसिएशन के पदाधिकारयिों और अधिवक्ताओं ने बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन शिव किशोर गौड का स्वागत किया। इस दौरान श्वि किशोर गौड ने कहा कि अधिवक्ताओं के सम्मान की लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने अधिवक्ता गण की समस्याओं के निदान के लिए सीओपी फार्म भरने की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता रविन्द्र कुमार पुंडीर और महासचिव बालेश्वर प्रसाद एड. एवं भूदत्त शर्मा ने संयुक्त रुप से संचालन किया। कार्यक्रम में अधिवक्ता नरेश कुमार, रामप्रताप, अब्दुल हादी खां एड. सहित अन्य अधिवक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान जमील भारती, रविन्द्र कुमार,देश दीपक त्यागी, राशिद हुसैन, रजनीश गौतम, राजवीर शर्मा, इरशाद अली, गुलशन राय, गुलाब सिंह, कर्णपाल सिंह और आदेश कुमार त्यागी सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments