देवबंद: स्टेट हाइवे और अंबेहटा मार्ग पर हुए दो अलग अलग सडक़ हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी लेते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
बहादरपुर गांव निवासी 21 वर्षीय गौरव अंबहेटा मार्ग पर किसी काम से गया था। इस दौरान पेट्रोल पंप के समीप सडक़ पार करते समय किसी वाहन की चपेट में आने से गौरव की मौके पर मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस दुर्घटना स्थल पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। उधर, सैनपुर गांव निवासी सोनू (22) साइकिल द्वारा किसी काम से देवबंद आया था। देर शाम गांव लौटने के दौरान स्टेट हाइवे पर देवबंद पब्लिक स्कूल के निकट मुजफ्फरनगर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सोनू साइकिल से उछल कर दूर जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments