संदीप शर्मा एडवोकेट के आवास पर बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष का अधिवक्ताओं और व्यापारियों ने किया जोरदार स्वागत।

देवबंद: बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शिव किशोर गौड एडवोकेट का भाजपा के जिला उपाध्यक्ष एवं जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर संदीप शर्मा एडवोकेट के आवास पर ज़ोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान शिव किशोर गौड को पटका पहनकर और स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया।
शनिवार को आबकारी रोड स्थित संदीप शर्मा एडवोकेट के आवास पर पहुंचने पर बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शिव किशोर गौड का अभिनंदन किया गया। इस दौरान अधिवक्ताओं एवं व्यापारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया और उन्हें पटका पहनकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर बार काउंसिल के अध्यक्ष शिव किशोर गौड संदीप शर्मा एडवोकेट सहित सभी अधिवक्ताओं और व्यापारियों का आभार जताते हुए कहा कि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश अधिवक्ताओं के हकों की लड़ाई के लिए हमेशा आगे रही है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के सम्मान की लड़ाई जारी रहेगी। इस दौरान संदीप शर्मा एडवोकेट ने उन्हें अधिवक्ताओं की समस्याओं से अवगत कराया।
इस अवसर पर एडवोकेट नीरज त्यागी, एडवोकेट अनुपम वशिष्ठ, एडवोकेट अजय गुप्ता, एडवोकेट विपिन कांत कपिल, वरिष्ठ समाजसेवी विकास देशवाल, संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विवेक तायल जिला अध्यक्ष भारत विकास परिषद, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक गर्ग आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश