नगर और देहात में फैला वायरस बुखार का कहर, देवबंद एसडीएम कार्यालय में तैनात होमगार्ड की मौत।

देवबंद: नगर और पूरे क्षेत्र में फैले वायरल बुखार का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग और पालिका प्रशासन का इस और कोई ध्यान नहीं है। शनिवार को बुखार के चलते एसडीएम देवबंद के कार्यालय में तैनात होमगार्ड अमित कुमार की मौत हो गई जिससे उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार एसडीएम देवबंद के कार्यालय में तैनात क्षेत्र के गांव दिवालहेड़ी निवासी अमित कुमार (42) की बुखार के चलते शनिवार को मुजफ्फरनगर के एक प्राइवेट अस्पताल में मौत हो गई, जिससे उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बताया जाता है कि दो दिन पहले अमित को अचानक तेज बुखार आया था, जिसके बाद अमित को नगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे मुजफ्फरनगर रेफर कर दिया गया जहां आज अमित कुमार की मौत हो गई।

बता दें कि इस समय पूरे क्षेत्र में वायरल बुखार का कहर बढ़ता है और नगर व देहात में डॉक्टर और अस्पतालों में मरीजों की भीड़ है, लेकिन उसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग की ओर से बड़े स्तर पर कोई काम नहीं किया जा रहा है और ना ही पालिका परिषद की ओर से फागिंग आदि की व्यवस्था की जा रही है जिससे लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है, हालांकि देवबंद सीएचसी प्रभारी का कहना है कि वायरल बुखार के लिए ग्रामीण और नगरीय स्तर पर शिविर लगाकर लोगों को इलाज मुहैया कराया जा रहा है, वहीं पालिका का कहना है कि नगर में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ-साथ फॉगिंग का काम भी शुरू कर दिया गया है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश