देवबंद पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के प्रयास में दो भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

देवबंद: कोतवाली पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का प्रयास करने के मामले में वांछित दो भाईयों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें जेल भेज दिया गया है।
कोतवाली के एसआई खूब सिंह के मुताबिक जनपद सहारनपुर के थाना फतेहपुर के दतौली गांव निवासी सद्दाम और आरिफ के विरुद्ध घर में घुसकर गाली गलौज कर मारपीट करने, गैर इरादतन हत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज था। वह पिछले काफी दिनों से फरार चल रहे थे। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर उन्हें गोपाली बस अड्डे से गिरफ्तार किया गया। जिन्हें जेल भेज दिया गया है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश