गोली लगने से पाकिस्तान के प्रसिद्ध आलिम-ए-दीन मौलाना तारिक जमील के बेटे आसिम जमील की मौत।

इस्लामाबाद: दुनिया भर में विशेष पहचान रखने वाले पाकिस्तान के मशहूर आलिम ए दीन मौलाना तारिक जमील के बेटे मौलाना आसिम जमील की गोली लगने से मौत हो गई। रिर्पोट के मुताबिक़ स्थानीय पुलिस ने इस खबर की पुष्टि की है। मौलाना तारिक जमील द्वारा भी X पर इस घटना की जानकारी देते हुए सभी से दुआ के अपील की।

क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी (आरपीओ) मुल्तान सोहेल चौधरी का कहना है कि मौलाना आसिम जमील के सीने पर गोली लगी है। इनका कहना है कि पुलिस मौके पर पहुंच गई है। अभी तक गोली लगने के कारणों पता नहीं चल सका है, जल्दी ही वारदात का खुलासा किया जाएगा।

मौलाना तारिक जमील का कहना है कि मेरे बेटे आसिम जमील की मौत हो गई है। मौलाना तारिक जमील ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर एक संदेश जारी करते हुए कहा कि आज मेरे बेटे आसिम जमील का तलंबा में निधन हो गया है।

मौलाना तारिक जमील ने कहा कि इस आकस्मिक मौत ने माहौल को गमगीन बना दिया है। उन्होंने आगे कहा कि हम आप सभी से अनुरोध करते हैं कि इस दुख के मौके पर हमें अपनी दुआओं में याद रखें। 
मीडिया रिर्पोट के अनुसार, आईजी पंजाब डॉ. उस्मान अनवर ने आरपीओ मुल्तान से रिपोर्ट मांगी है। पंजाब पुलिस के प्रवक्ता के मुताबिक, आईजी पंजाब ने सबूतों और फॉरेंसिक रिपोर्ट के आलोक में मौत का कारण निर्धारित करने का निर्देश दिया है। प्रवक्ता ने बताया कि डीपीओ खानेवाल और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं, साक्ष्य एकत्र कर लिये गये हैं। वही घर वालों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया जिसको लेकर घर वालों और पुलिस के बीच बातचीत चल रही है। 
एक रिपोर्ट के अनुसार मौलाना तारिक जमील का बेटा मौलाना आसिम जमील मानसिक रोगी था और वह इस रोग से बुरी तरह पीड़ित था, उसने खुद को गोली मार कर अपनी जान ले ली है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश