संदिग्ध परिस्थितियों में दो सप्ताह पूर्व गायब हुई युवतियों की बरामदगी को ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, जताई अपहरण की आशंका, एसडीएम से युवतियों को बरामद करने की गुहार।

देवबंद: संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुई दो युवतियों को बरामद करने के लिए भीम आर्मी कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के साथ परिजनों ने एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया और यूवतियों को बरामद करने की गुहार लगाई। पीड़ितों ने बताया कि कोतवाली में तहरीर देने के बावजूद अभी तक लापता युवतियों का कोई सुराग नहीं लग सका।
कोतवाली क्षेत्र के गांव अकबरपुर गढ़ी से दो सप्ताह पूर्व संदिग्ध हालत में दो युवतियां गायब हो गईं थीं। सोमवर को परिजनों ने ग्रामीणों और भीम आर्मी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर देवबंद एसडीएम अंकुर वर्मा के कार्यालय पहुंचे और युवतियों के अपहरण की आशंका जताते हुए सकुशल बरामद की मांग की है। देवबंद क्षेत्र के गांव अकबरपुर गढ़ी निवासी सुशील कुमार का कहना है कि उत्तराखंड के मंगलौर क्षेत्र में गांव मुड़ियाकी में उनके रिश्तेदार रहते हैं। जिनकी पुत्री काजल स्कूटी द्वारा उनके घर अक्सर आया जाया करती थी ।
सुशील ने बताया कि विगत 11 अक्टूबर को काजल उनके घर गांव अकबरपुर गढ़ी आई थी। काजल उसकी भतीजी हनी को गांव में पकौड़ी खिलाने को कहकर अपने साथ लेकर चली गई और उसके बाद दोनों लापता हो गईं। सुशील ने बताया कि वह गांव मुड़िया भी गए लेकिन दोनों वहां भी नहीं थीं । उस दिन से वह लगातार दोनों की तलाश कर रहे हैं। इस संबंध में विगत 16 अक्टूबर को कोतवाली में तहरीर दे दी गई थी। लेकिन आज तक पुलिस द्वारा दोनों लड़कियों का पता लगाया नहीं जा सका।
सुशील ने आशंका जताई है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दोनों का अपहरण भी किया जा सकता है। इन दोनों की जान को खतरा बना हुआ है। सुशील, परिजनों व ग्रामीणों ने आज एसडीएम कोर्ट में प्रदर्शन करते हुए एसडीएम अंकुर वर्मा से मिलकर काजल व हनी को सकुशल बरामद किए जाने की मांग की है। एसडीएम अंकुर कुमार ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जल्दी ही पुलिस दोनों लड़कियों तलाश कर लेगी।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश