देवबंद: बड़गांव थाना क्षेत्र के दल्हेड़ी गांव में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसका शव हिंडन-गंगनहर क्रासिंग के पुल पर पड़ा मिला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सोमवार सुबह कुछ लोगों ने हिंडन-गंगनहर क्रासिंग पुल पर देखा कि रास्ते के बीच में एक युवक का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा था। पता चलते ही वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। बड़गांव थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची।
पुलिस ने मृतक की तलाशी ली, जिसके पास से एक मोबाइल भी बरामद हुआ। इसके आधार पर पुलिस ने मृतक की पहचान कराई, जिसकी शिनाख्त दल्हेड़ी गांव निवासी 22 वर्षीय अजय पुत्र शिवकुमार के रूप में हुई। एसपी देहात सागर जैन भी मौके पर पहुंचे। युवक के सिर में गोली मारी गई थी। जिस तरीके से हत्याकांड को अंजाम दिया गया उससे लग रहा है कि युवक की किसी के साथ कोई गहरी रंजिश थी। फिलहाल परिजन भी इस बारे में कुछ नहीं बता पा रहे।
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments