देवबंद: रामलीला भवन पर आयोजित रामलीला महोत्सव के भव्य मंचन के लिए नितिन गुप्ता को पटका एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया।
भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश गांगुली के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में राकेश गांगुली ने कहा कि इस वर्ष रामलीला का मंचन जिस स्वरुप में आया है उसे देखकर आज की पीढ़ी के भाव प्रफुल्लित है युवाओं को प्रेरणा मिली है। कहा कि भारत श्री राम जी का देश है, युवाओं को आत्मनिर्भर होने के साथ-साथ राजनीतिक एवं धार्मिक कार्यों में भी आगे बढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
भाजपा के जिला मंत्री विपिन भारतीय ने कहा कि दशहरा महोत्सव पर देवबंद नगर के साथ-साथ अनेकों गांव से दर्शक देवीकुंड परांगन पहुंचे थे और उन्होंने राम रावण महासंग्राम और रावण दहन अपनी आंखों से देखा है और यह सब श्री विष्णु कला मंडल के सभी पदाधिकारी एवं कलाकारों के द्वारा किए गए कार्य से ही संभव हो पाया है इसलिए आप सभी बधाई के पात्र हैं।
नितिन गुप्ता ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह कार्य देवबंद नगर वासियों के सहयोग से ही संभव हो पाया सभी ने मिलकर तन, मन, धन का भरपूर सहयोग दिया, सभी कलाकारों ने निस्वार्थ रूप से कार्य किया है। रामलीला कमेटी के सभी पदाधिकारी और संपूर्ण श्री विष्णु कला मंडल इसके लिए बधाई का पात्र है
इस अवसर पर मुख्य रूप से अरविंद बंसल, कुलदीप सैनी सभासद, अशोक वर्मा, खेमकरण कश्यप, चरण सिंह कोरबा, मनोज बंसल एडवोकेट, मोहित चौधरी आदि रहे।
समीर चौधरी/ रियाज़ अहमद।
0 Comments