बिना कनेक्शन बिजली का प्रयोग नहीं करने दिया जाएगा, देवबंद पहुंच कर अधीक्षण अभियंता ने चलाया अभियान, दो के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज, एक लाख की हुई राजस्व वसूली।

देवबंद: विद्युत वितरण मंडल सहारनपुर से आए अधीक्षण अभियंता मुनीष चोपड़ा ने निगम के स्थानीय अधिकारी व कर्मचारियों के साथ बैठक की। इसमें राजस्व वसूली एवं बिजली चोरी रोकने को सार्थक प्रयास करने के निर्देश दिए। इतना ही नहीं अधीक्षण अभियंता ने टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाकर राजस्व वसूली की और कई उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी काटे।

शनिवार को कार्यालय पर आयोजित बैठक में अधीक्षण अभियंता मुनीष चोपड़ा ने अधिनस्थ अधिकारियों से स्पष्ट कहा है कि किसी उपभोक्ता को बिल जमा किए बिना बिजली प्रयोग नहीं करने दी जाएगी। उन्होंने बिजली चोरों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई कराए जाने को निर्देशित किया। इसके उपरांत मुनीष चोपड़ा ने टीम को साथ लेकर नगर के विभिन्न इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान करीब एक लाख रुपये की राजस्व वसूली की गई। साथ ही दस लोगों को कनेक्शन दिए गए जबकि तीन लोगों का लोड़ बढ़ाया गया। दो लोगों के विरुद्ध बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। अधीक्षण अभियंता ने लोगों से अपील की है कि जिन घरों पर अभी तक कनेक्शन नहीं लिया गया है वह तुरंत अपना कनेक्शन मंजूर कर लें। यदि अभियान के दौरान कोई बिजली चोरी में पकड़ा जाएगा तो उसके विरुद्ध सीधी एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। 
इस दौरान अधिशासी अभियंता सुधाकर, उपखंड अधिकारी अनिल कुमार चौरसिया, विजिलेंस प्रभारी रजनीश सिंह, अवर अभियंता विजय शर्मा, शशीकांत पासवान व मोहम्मद जीशान, रिंकू कुमार, गोविंद कुमार, आशीष व मोहन सिंह आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश