देवबंद: अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन संगठन उत्तर प्रदेश की देवबंद शाखा के पदाधिकारियों ने पालिकाध्यक्ष को पत्र देकर रेलवे रोड स्थित श्री अग्रसैन द्वार की साज सज्जा कराने की मांग की है।
शनिवार को संस्था अध्यक्ष अजय गर्ग और महामंत्री रितेश बंसल एड. के नेतृत्व में पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग को दिए ज्ञापन में कहा गया कि अग्रवाल समाज प्रत्येक वर्ष शारदीय प्रथम नवरात्र को महाराज श्री अग्रसैन जी की जयंती धूमधाम व श्रद्धा से मनाता है। बताया कि नगर के रेलवे रोड पर सुभाष चौक के निकट महाराज श्री अग्रसैन द्वार पर लगे टायल आदि देखरेख के अभाव में टूट गए है, जिससे द्वार की सुंदरता समाप्त हो गई है। इतना ही नहीं यह गेट विभिन्न प्रकार के पोस्टर व बैनरों से अटा है। इससे महाराज श्री के इस द्वार की गरिमा धूमिल हो रही है। ज्ञापन में महाराजा अग्रसैन जयंती से पहले द्वार की साफ सफाई कर इसे दुरुस्त कराने और इसकी साज सज्जा कराने की मांग की गई। इस दौरान सभासद अर्जुन सिंघल, शिवम सिंघल भी मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments