देवबंद में स्वच्छता ही सेवा के तहत आयोजित कार्यक्रम में डीएम ने श्रमदान कर दिलाई स्वच्छता की शपथ, स्कूली बच्चों ने रैलियां निकाल कर दिया स्वच्छता का संदेश।

देवबंद: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत रविवार को विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम हुए। डीएम समेत अधिकारियों ने श्रमदान कर लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। स्कूली बच्चों ने रैलियां निकाल स्वच्छता का संदेश दिया।
दून वैली पब्लिक स्कूल की तरफ से देवीकुंड रोड स्थित सभागार में हुए कार्यक्रम में एक्साइज कमिश्नर सेंथिल पांडियान, डीएम डा. दिनेश चंद्र, एसएसपी विपिन ताडा, एडीएमई डा. अर्चना द्विवेदी, आयुक्त वित्त रजनीश मिश्रा, एसडीएम अंकुर वर्मा, सीओ अशोक सिसोदिया, नगरपालिका चेयरमैन विपिन गर्ग, ईओ डीके राय ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस दौरान स्कूल के स्काउट गाइड के छात्रों ने गांधी जी का चश्मा, स्वच्छ भारत और राष्ट्रीय चिन्ह चक्र की सुंदर आकृति बनाकर सभी का मन मोह लिया। नुक्कड़ नाटिका प्रस्तुत कर और रैली निकाल छात्रों ने स्वच्छता अपनाने पर बल दिया। 
दून वैली स्कूल के चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता, अनुराग सिंघल व प्रधानाचार्य सीमा शर्मा समेत स्टाफ और काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। उधर, मेपल्स एकेडमी देवबंद की ओर से रणखंडी गांव में हुए कार्यक्रम में छात्रों ने नुक्कड़ नाटिका के माध्यम से पालिथीन को हानिकारक बताते हुए इसका इस्तेमाल नहीं करने पर जोर दिया। साथ ही बीमारियों से दूर रहने को साफ-सफाई अपनाने का आह्वान किया। इस दौरान डीएम डा. दिनेश चंद्र समेत अधिकारियों ने श्रमदान किया और डीएम ने ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। एक्साइज कमिश्नर डा. सेंथिल पांडियान, जिला पंचायतराज अधिकारी आलोक कुमार, सीडीओ विजय कुमार, एडीएमई डा. अर्चना द्विवेदी, प्रधानाचार्य डा. चित्रा जोशी, चेयरमैन अजय मित्तल व अंजली त्यागी मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश