सिलिंडर में आग लगने से झुलसी मासूम बच्ची मुस्कान के चेहरे पर लौटने लगी मुस्कान, पूर्व विधायक शशिबाला पुंडीर की कोशिश लाई रंग।

देवबंद: लीकेज सिलिंडर में लगी आग से झुलसी दस वर्षीय मुस्कान के चेहरे पर अब धी्रे धीरे मुस्कान लौटाने लगी है। पूर्व विधायक शशिबाला पुंडीर के प्रयास से उत्तराखंड के जौली ग्रांट अस्पताल में सरकारी खर्चे पर उसका उपचार शुरु हुआ है।
दारुल उलूम वक्फ के समीप रहने वाले शेर खान की बेटी मुस्कान के चेहरे का कुछ हिस्सा करीब छह माह पूर्व लीकेज सिलिंडर में लगी आग के कारण झुलस गया था। आर्थिक तंगी की वजह से परिजन उसका सही से उपचार नहीं करा पाए। जिसके चलते मुस्कान ने आईने में अपना चेहरा तक देखना बंद कर दिया था। इसके बारे में जब पूर्व विधायक शशिबाला पुंडीर को जानकारी हुई तो मानवता के नाते उन्होंने इसमें प्रयास किया। जिसके चलते अब सरकारी खर्चे पर मुस्कान का उपचार शुरु हो गया। रविवार को शशिबाला पुंडीर दिल्ली से दवाईयां लेकर मुस्कान के घर पहुंची। उन्होंने बताया कि उपचार शुरु हुआ वह पहले से बेहतर दिखने लगी है। इस दौरान सिकंदर अली, फाजिल खान, पूर्व सभासद खेमकरण कश्यप, फरीद खान, असलम मुखिया, राजकुमार सैनी आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश