देवबंद: नगर के वरिष्ठ पत्रकार और प्रेस एसोसिएशन देवबंद के उपाध्यक्ष एवं जिला प्रेस क्लब के सदस्य रिजवान सलमानी को गमगीन माहौल में दोपहर 2:30 बजे बायपास रोड पर उर्दू गेट के निकट स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द खाक कर दिया गया।
बता दें कि रिजवान सलमानी का रविवार की सुबह करीब 5:00 बजे बीमारी के चलते नगर के फैजान मेडिकल अस्पताल में 55 साल की आयु में इंतकाल हो गया था, उनके इंतकाल पर नगर के में शोक की लहर दौड़ गई और बड़ी संख्या में नगर के सामाजिक राजनीतिक और पत्रकारिता से जुड़े लोगों ने नमाजे जनाजा में शिरकत की और उनके लिए दुआ ए मगफिरत की।
रिजवान सलमानी बेहद मिलनिसार शख्सियत के मालिक थे, सभी से ताल्लुक और मोहब्बत रखने वाले रिजवान सलमानी के निधन पर पत्रकारिता जगत में गहरा शोक व्यक्त किया जा रहा है। रिजवान सलमानी पिछले करीब 30 वर्षों से पत्रकारिता कर रहे थे वह लंबे समय से दिल्ली से प्रकाशित होने वाले उर्दू दैनिक "हमारा समाज" के ब्यूरो चीफ थे और उन्होंने इस अखबार को क्षेत्र में बढ़ावा देने में मुख्य भूमिका निभाई है। रिजवान सलमानी ने अपनी साफ सुथरी पत्रकारिता से समाज में अपना अलग मुकाम बनाया था जिनकी कमी को देवबंद की पत्रकारिता में देर तक महसूस किया जाएगा। परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा और दो बेटियां हैं।
नमाजे जनाजा दोपहर हर 2:00 बजे दारुल उलूम देवबंद में मशहूर आलिम ए दीन मौलाना मुफ्ती सैयद अफफान मंसूरपुरी ने अदा कराई।
नमाज़ ए जनाज़ा में दारुल उलूम देवबंद के नायब मोहतमिम मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी जामिया तिब्बती की सचिव डॉक्टर अनवर सईद, डॉक्टर अख्तर सईद, मुस्लिम फंड देवबंद के प्रबंधक सुहेल सिद्दीकी, दारुल उलूम वक्फ देवबंद के नायाब मौत में मौलाना शाकिब कासमी, ईदगाह निबंध के सचिव मोहम्मद अनस सिद्दीकी, ऑल इंडिया मिली काउंसिल के सेक्रेटरी मौलाना डॉक्टर अब्दुल मलिक मोगेसी, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना नदीम उल वाजदी, मुफ्ती आरिफ कासमी, स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल के चेयरमैन साद सिद्दीकी, अहमद सिद्दीकी, पूर्व विधायक माविया अली, जमाल अंसारी, हैदर अली, डॉक्टर शमीम देवबंदी, डॉक्टर एसए अजीज, डॉक्टर अफजाल, सेठ कुलदीप कुमार, मशहूर शायर डा. नवाज़ देवबंदी, मशहूर शायर अफजल मंगलौरी, मौलाना फुजेल नासरी, उमर इलाही, नजम उस्मानी, इस्माइल कुरेशी, मौलाना इब्राहिम कासमी, मौलाना तय्यब कासमी, मौलाना सलाम गोरखपुरी, उमेर उस्मानी, सलीम उस्मानी, अयूब बैग, डॉ. शिबली इकबाल, मुमताज अहमद, मेहताब आजाद, अरशद सिद्दीकी, अब्दुल कादिर खान, आबाद अली, मोईन सिद्दीकी, फहीम उस्मानी, नौशाद उस्मानी, मुशर्रफ उस्मानी, नदीम उस्मानी, जावेद उस्मानी, एम अफसर, फहीम अख्तर, फिरोज खान, अतहर उस्मानी, अशरफ उस्मानी, तस्लीम कुरैशी, पिंटू शर्मा, गुरजोत सिंह सेठी, खिलेंद गांधी, आरिफ उस्मानी, समीर चौधरी, भारत भूषण, मंजूर अहमद, रियाज़ अहमद के अलावा प्रेस एसोसिएशन देवबंद के सदस्य और पदाधिकारी के साथ नगर के सभी पत्रकारों व सामाजिक एवं राजनीतिक लोगों ने हिस्सा लिया और रिजवान सलमानी के लिए दुआए माफिरत की।
समीर चौधरी।
0 Comments