नहीं रहे देवबंद के वरिष्ठ पत्रकार रिजवान सलमानी, बीमारी के चलते 55 साल की उम्र में इंतकाल।

देवबंद: नगर के वरिष्ठ उर्दू पत्रकार और प्रेस एसोसिएशन देवबंद के उपाध्यक्ष रिजवान सलमानी का बीमारी के चलते इतवार की सुबह करीब 5:00 बजे ईदगाह रोड स्थित फैजान मेडिकेयर अस्पताल में इंतकाल हो गया है। वह 55 साल के थे और पिछले करीब एक महीने से गंभीर बीमार थे जिनका इलाज मुजफ्फरनगर, दिल्ली और देवबंद के अस्पतालों में चल रहा था।

उनके इंतकाल से नगर में शोक की लहर दौड़ गई और बड़ी संख्या में शहर के लोगों और पत्रकारों का उनके आवास मौहल्ला बेरूनकोटला में तांता लगा हुआ है।
रिजवान सलमानी एक सुलझे हुए पत्रकार थे जिनकी आधी जिंदगी उर्दू पत्रकारिता में गुजरी है, शुरू के जमाने हिंदी अखबारों से उन्होंने अपनी पत्रकारिता शुरू की और लंबे अरसे से वह दिल्ली से प्रकाशित होने वाले उर्दू दैनिक हमारा समाज के ब्यूरो चीफ थे। वह नगर में अपनी साफ सुथरी पत्रकारिता के लिए जाने जाते थे।
उनका इंतकाल परिवार के साथ प्रेस एसोसिएशन देवबंद और "देवबंद टाइम्स" के लिए भी बड़ा नुकसान है। प्रेस एसोसिएशन देवबंद और देवबंद टाइम्स परिवार की इस दुख की घड़ी में उनके साथ है। उनके परिवार में उनके पिता मास्टर मोहम्मद इस्लाम और पत्नी के अलावा दो बेटियां और एक बेटा है।
नमाज़ ए जनाज़ा जोहर की नमाज के बाद 2 बजे दोपहर दारुल उलूम देवबंद में अदा की जाएगी।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश