पुलिस ने अलग-अलग मामलों में आरोपी दो को भेजा जेल।

देवबंद: वांछितों की गिरफ्तारी को पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत दो आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से अवैध तमंचो और चाकू सहित गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन जिंदा कारतूस बरामदत करते हुए उन्हें जेल भेज दिया।
कोतवाली प्रभारी सूबे सिंह ने बताया कि सांपला अड्डे के निकट से गांव रसूलपुर टांक निवासी भूरा को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि भूरे के पास से 315 बोर का एक तमंचा और तीन अदद जिंदा कारतूस भी बरामद किए। उनके मुताबिक भूरे के खिलाफ गोवध अधिनियम समेत देवबंद कोतवाली में आम्र्स एक्ट सहित आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। वहीं पुलिस ने उर्दू गेट के पास से मोहल्ला कायस्थवाड़ा निवासी राहुल को नाजायज चाकू सहित गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों को आम्र्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश