भारतीय खाद्य निगम राज्य सलाहकार समिति का सदस्य नामित किए जाने पर शिव कुमार का दलित सेना ने किया जोरदार स्वागत।

देवबंद: भारतीय खाद्य निगम राज्य सलाहकार समिति सदस्य नामित किए गए शिवकुमार का दलित सेना के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने रोहाना टोल प्लाजा पर जोरदार स्वागत किया। 
शनिवार को कार्यकर्ताओं ने देवबंद पहुंचे शिवकुमार का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। नन्हेड़ा आसा में आयोजित समारोह में समाज के लोगों ने शिवकुमार का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी उन्हे सौंपकर दलित समाज का सम्मान किया है उसका वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वाहन करेंगे तथा पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य करेंगे। दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष सच्चिदानंद साधु ने कहा कि हम गठबंधन सरकार में हैं और गठबंधन का हम फर्ज निभाते रहेंगे। 2024 में फिर से गठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग के कुछ अधिकारी बेलगाम है जिन पर लगाम लगाने की आवश्यकता है। ऐसे अधिकारियों की वजह से सरकार की छवि खराब हो रही है। इससे पूर्व शिवकुमार ने सैनपुर में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। साथ ही संत शिरोमणि गुरु रविदास योग आश्रम पहुंचकर मठाधीश योगी जी महाराज से आशीर्वाद लिया। अध्यक्षता पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल व संचालन रामकरण बौद्ध ने किया। इसमें हरिराज सिंह केसरी, मनोज सिंघल एड., सोनू सैनी, ओमवीर सिंह, जबर सिंह सैनी, हिमांशु गौतम, सुजीत कुमार, आशीष कुमार, सुभाष प्रधान, जैसलमेर सिंह आदि मौजूद रहे। 


समीर चौधरी/ रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश