राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर अधिवक्ताओं ने दोनों महापुरुषों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर किया नमन।

देवबंद: पूरी दुनिया को अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले आजादी के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं जय किसान जय जवान का नारा देने वाले श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती पर सत-सत नमन करते हुये उनके चित्रों पर पुष्प अर्पित किए।
सोमवार को सिविल कोर्ट देवबन्द में सिविल बार एसोसिऐशन देवबन्द द्वारा कार्यक्रम का आयोजन अध्यक्ष रविन्द्र कुमार पुण्डीर एडवोकेट की अध्यक्षता किया गया एवं संचालन महासचिव बालेश्वर प्रसाद एडवोकेट और गफ्फार आबदी पूर्व महासचिव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर रविन्द्र कुमार पुण्डीर ने स्वतन्त्रता आन्दोलन में गांधी जी की भूमिका के बारे में अपने विचार रखे तथा महासचिव बालेश्वर प्रसाद ने स्वतन्त्रता हर आन्दोलन एवं गांधी जी एवं दलितों के मसीहा बाबा साहब अम्बेडकर के बीच पुना पैक्ट की बाबत अपने विचार रखे एवं सुरेन्द्रपाल सिंह एडवोकेट तथा पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह एडवोकेट ने भी अपने विचार रखे। 
समारोह में अपर सिविल जज जूनियर डिविजन देवबन्द प्रिन्स जिन्दल के अलावा देश दीपक त्यागी एड०, दिलशाद अली एड., गुलशन राय एड., अजय कुमार एडवोकेट, भूदत्त शर्मा एड. अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश