देवबंद: गांधी जयन्ती व लाल बहादूर शास्त्री जी की जयन्ती के अवसर पर नगर पालिका परिषद कार्यालय में झंडा रोहण करके गांधीजी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्याअर्पण किया गया।
इस अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत पालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग और अधिशासी अधिकारी डॉक्टर धीरेंद्र कुमार राय ने सभी सफाई नायकों, सफाई लिपिक और स्वास्थ्य एवं सफाई निरीक्षक पोपिन कुमार, लिपिक बिरला सूद, सफाई नायक कृष्ण कुमार को शॉल ओढ़ाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ लिपिक मोहम्मद अकबर को भी प्रशासनिक कार्य में सराहनीय योगदान देने के शॉल ओढ़ाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सुन्दर लाल सभासद विपिन त्यागी, रिज़वान अहमद, अमित राणा रविन्द्र चौ. आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments