सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की पहली पुण्यतिथि पर सपाइयों ने किया रक्तदान, युवा सपा नेता हैदर अली ने नेताजी के राजनीतिक जीवन पर डाला प्रकाश।

देवबंद: समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर सपाइयों ने रक्तदान कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके सिद्धांतों पर चलने की शपथ ली।
मंगलवार को सपा के देवबंद विधानसभा प्रभारी हैदर अली और वरिष्ठ नेता फरहाद गाड़ा के नेतृत्व में स्टेट हाइवे स्थित सिटी ब्लड बैंक में आयोजित हुए शिविर में सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। 

इस दौरान विधानसभा प्रभारी हैदर अली ने कहा कि नेताजी ने अपने राजनीतिक जीवन में जमीनी स्तर पर संघर्ष किया और यूपी के तीन बार मुख्यमंत्री बने। वह केंद्र में रक्षा मंत्री रहे। सात बार लोकसभा सांसद और नौ बार विधायक चुने गए। वह राजनैतिक कौशल में इतने माहिर थे कि उनके धुर विरोधी भी उनके मुरीद थे। फरहाद गाड़ा ने स्व. मुलायम सिंह यादव ने किसानों, गरीबों एवं असहायों समेत हर वर्ग के हक की लड़ाई लड़ी। उन्होंने नेताजी के विचारों को आत्मसात करने और उनके समाजवाद को स्थापित करने का आह्वान किया। इस मौके पर नगराध्यक्ष रामजानी कुरैशी, ऋषभ त्यागी, शाहनवाज मलिक, आसिफ खान, अरुण सैनी, इस्राईल गौड़ आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश