भारत विकास परिषद की बाला सुंदरी शाखा द्वारा नवरात्रों के पावन पर्व पर सुंदर 'डांडिया' कार्यक्रम आयोजित।

देवबंद: सामाजिक संगठन भारत विकास परिषद की बाला सुंदरी शाखा द्वारा नवरात्रों के पावन पर्व पर जोशीवाड़ा मंदिर प्रांगण में सुंदर डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया, साथ ही कीर्तन भी आयोजित किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त कर धर्म लाभ उठाया।
इस अवसर पर संगठन की महिला पदाधिकारी व सदस्यों का उत्साह चरम पर था, संगठन की अध्यक्ष सुमन सिंघल और कोषाध्यक्ष पूजा गर्ग ने देवी के विभिन्न स्वरूपों का वर्णन करते हुए नवरात्रों के महत्व को विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने बताया कि देवी के सभी रूप पूजनीय है और सच्चे मन से पूजा अर्चना करने पर मनोकामनाएं पूरी होती है ।
संगठन सचिव तनुजा कपूर व पूनम सिंघल द्वारा कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई और कार्यक्रम को आकर्षक बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा।

इस अवसर पर डिंपल, मानसी डॉ० कांटा, दीपा, नम्रता, सलोनी, रेखा, रीता वर्षा दीप्ति पिंकी गीता अनु आदि सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थिति रही।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश