देवबंद: रोटरी क्लब द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में अध्ययनरत जरूरतमंद छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। साइकिल पाकर छात्राओं को चेहरे खुशी से खिल उठे।
मंगलवार को स्कूल प्रांगण में आयोजित हुए कार्यक्रम में क्लब द्वारा दस छात्राओं को साइकिल भेंट की गई। क्लब अध्यक्ष शुभम मंगल ने कहा कि महिलाओं को सशक्त एवं अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए रोटरी क्लब के सभी पदाधिकारी और सदस्य तत्पर हैं। भविष्य में भी सामाजिक सेवा कार्य जारी रहेंगे। इस दौरान डा. करण सिंह, मोंगिया, पराग बंसल, डा. डीके जैन, संदीप जैन, सचिन बजाज, अरुण गोयल, श्याम कुमार अग्रवाल, रवि प्रकाश, सुरेश अग्रवाल, सुनील कंसल, अशोक, राजकुमार, अमित गोयल, राजीव आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments