देवबंद: महाराज सिंह इंटर कालेज गंगदासपुर में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ती "एकता दिवस" के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी।
इस अवसर पर सर्वप्रथम प्रधानाचार्य सरदार गुरविंदर सिंह ने सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा के सम्मुख श्रद्धापुष्प अर्पित किए। तत्पश्चात विद्यालय के समस्त स्टाफ और सभी छात्र और छात्राओ ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा के सम्मुख श्रद्धासुमन अर्पित किये।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व और जीवन पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। अपने सम्बोधन में उन्होने बताया कि किस प्रकार सरदार वल्लभ भाई पटेल की दृढ इच्छाशक्ति और सकंल्प के द्वारा सभी रियासतो का एकीकरण सम्भव हुआ जिससे एकीकृत भारत की संकल्पना सम्भव हो सकी, इसी कारण राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी ने उनको लौह पुरुष की उपाधि से अलंकृत किया।
इस दौरान"एक भारत श्रेष्ठ भारत" को बनाये रखने हेतू उनके बताये हुए आदर्शो पर चलने के लिए सभी छात्र और छात्राओ को प्रेरित किया गया।
तत्पश्चात समस्त स्टाफ और सभी छात्र और छात्राओ को राष्ट्रीय एकता एवं इसकी अखण्डता की शपथ दिलाई गई।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments