सऊदी अरब से लौट रहे युवक का क्षत विक्षत शव घर पहुंचा, परिजनों में मचा कोहराम, कपड़ों से हुई पहचान, युवक की मौत को लेकर नगर में चर्चाओं का बाजार गर्म।

देवबंद: तीन दिन पूर्व स्टेट हाईवे पर साखन नहर के निकट क्षत विक्षत हालत में मिले शव की पहचान देवबंद निवासी 27 वर्षीय शाहनवाज के रूप में हुई है। हादसे की रात युवक सऊदी अरब से वापस देवबंद लौट रहा था। बुधवार की देर रात परिजनों ने शव को सपुर्दे खाक कर दिया। युवक की मौत को लेकर नगर में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

नगर के मोहल्ला लहसवाड़ा निवासी अकबर का पुत्र शाहनवाज (27) करीब तीन माह पूर्व विजिट वीजा पर सऊदी अरब गया था और बीती 22 अक्टूबर को वह सऊदी अरब से वापस घर लौट रहा था। बताया जाता है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद रात के समय शाहनवाज ने देवबंद आने के लिए रोडवेज बस में सवार हुआ था। इस दौरान वह अपने परिजनों के संपर्क मेंं भी था। लेकिन पूरी रात गुजरने के बाद भी वह देवबंद नहीं पहुंचा और न ही फिर उससे परिजनों का संपर्क हो पाया। 
इस दौरान 23 अक्टूबर की सुबह सवेरे देवबंद क्षेत्र में स्टेट हाईवे 59 पर जामिया तिब्बिया के निकट क्षत विक्षत हालत में एक युवक का शव बरामद हुआ। जिसे देखकर प्रतीत हो रहा था कि शव को हाईवे पर अनेकों वाहनों ने रोंदा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अज्ञात में पंचनामा करते हुए जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी में भिजवा दिया।

बुधवार को शाहनवाज के परिजन पुलिस से सूचना मिलने के बाद सहारनपुर पहुंचे जहां मोर्चरी में रखे शव की पहचान कपड़ों से शाहनवाज के रूप में हुई। युवक का क्षत विक्षत शव देख परिजनों में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया जिसके बाद बुधवार की देर रात परिजनों ने शव को सपुर्दे खाक कर दिया। शाहनवाज की मौत को लेकर नगर में तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं। 

इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी सूबे सिंह ने बताया कि संभवत युवक की बस में आंख लग गई होगी। आंख खुलने पर हड़बड़ी में वह देवबंद के आउटर पर उतरा होगा और इसी दौरान किसी वाहन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई हो। बताया कि परिजनों की ओर से यदि तहरीर दी जाती है तो उसके आधार पर जांच कर कार्रवाई की जएगी।

समीर चौधरी/ रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश