देवबंद: लालवाला गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में चल रहा स्काउट गाइड शिविर गुरुवार को समारोहपूर्वक संपन्न हुआ। अंतिम दिन छात्र-छात्राओं ने साहसिक क्रियाकलापों का प्रदर्शन कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।
खंड शिक्षा अधिकारी सुनील डबराल व ग्राम प्रधान विकास सिंह ने बेडेन पावेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि यह शिविर बच्चों में देशभक्ति व स्वावलंबन की भावना जागृत करते है। मुख्य प्रशिक्षक राजीव कुमार जैन ने शिविरार्थियों को गांठ बंधन, नियम, प्रतिज्ञा, झंडा गीत, बायां हाथ मिलाना, तंबू निर्माण, प्राथमिक चिकित्सा, स्ट्रेचर बनाना आदि विधाओं का प्रशिक्षण दिया। गाइड कैप्टन दीपाली गुप्ता व शिवानी शर्मा ने छात्राओं को मिशन शक्ति कार्यक्रम की जानकारी दी और विभिन्न हेल्पलाइन नंबर मुहैया कराए। शिक्षक राजेश्वर प्रसाद ने संक्रामक रोगों की रोकथाम के बारे में बताया। स्काउट में डा. भीमराव आंबेडकर व गाइड में गुलाब टोली अव्वल रही। पलक, राधिका, पूर्वी, प्रियांशी, नैना, अफसा, नाजिया, रौनक, रश्मि, आरुषि, शाह आलम, निखिल, साक्षी, आसमा आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments