संदिग्ध परिस्थितियों में 10वीं का छात्र लापता, पुलिस जांच और तलाश में जुटी।

देवबंद: नगर के अशफाकउल्लाह खां (मजनूवाला) मार्ग से ट्यूशन पढ़ने गया 10वीं कक्षा का छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। पुलिस परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

अशफाकउल्लाह खां मार्ग निवासी मो. आरिफ ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि बेटा अली 10वीं कक्षा का छात्र है। वह नगर की बलजीत कॉलोनी में ट्यूशन पढ़ता है। सोमवार की शाम वह ट्यूशन के लिए गया, लेकिन उसके बाद वापस घर नहीं लौटा। तलाश की गई तो सीसीटीवी कैमरों में वह ट्यूशन से वापस लौटता दिखाई दे रहा है। लेकिन उसके बाद कहां गया यह पता नहीं चल रहा। परिजनों ने तलाश के लिए उसकी फोटो को सोशल मीडिया पर भी डाला हुआ है। इंस्पेक्टर सूबे सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी गई है। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश