रिजवान सलमानी ने अपनी साफ सुथरी पत्रकारिता से नगर का मान बढ़ाया और समाज में अपनी विशेष पहचान बनाई। वरिष्ठ पत्रकार रिजवान सलमानी के निधन पर हिंदू मुस्लिम भाईचारा समिति की ओर से शोक सभा का आयोजन।

देवबंद: नगर के वरिष्ठ पत्रकार और प्रेस एसोसिएशन देवबंद के उपाध्यक्ष रिजवान सलमानी के निधन पर हिंदू मुस्लिम भाईचारा समिति की ओर से एक शोक सभा का आयोजन ईदगाह रोड स्थित महमूद हाल में किया गया, जिसमें नगर के सभी धर्मों के प्रमुख लोगों ने भाग लेकर रिजवान सलमानी को खिराज ए अकीदत पेश करते हुए उनकी सेवाओं की सराहना की और परिवार को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया, इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि रिजवान सलमानी ने अपनी साफ सुथरी पत्रकारिता से नगर और पत्रकारिता का मान बढ़ाया है।
शोक सभा में प्रख्यात शायर डॉक्टर नवाज़ देवबंदी ने कहा कि रिजवान सलमानी ने अपनी पत्रकारिता से समाज और नगर में विशेष पहचान बनाई, उनका अचानक इंतकाल हम सबके लिए बहुत दुख की घड़ी है उनकी कमी को देर तक महसूस किया जाएगा। उन्होंने रिजवान सलमानी की बच्चियों की शिक्षा में हर संभव सहयोग की बात कही।
व्यापारी नेता दीपक राज सिंघल ने कहा कि रिजवान सलमानी ने अपनी साफ सुथरी पत्रकारिता से नगर के साथ-साथ पूरे क्षेत्र में नाम कमाया है आज वह हमारे बीच नहीं हैं जिस से हर समाज के लोग दुखी हैं, हम दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ है और हर संभव सहयोग के लिए तैयार है।

संचालन के दौरान कमल देवबंदी ने रिजवान सलमानी के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए पत्रकारों को मशवरा दिया कि उन्हें एक ऐसा फंड तैयार करना चाहिए जिससे ऐसे गंभीर और नाजुक मौके पर वह पत्रकारों के काम आ सके। 
इस अवसर पर पत्रकार शाहनवाज सलमानी ने नगर के लोगों के सामने प्रस्ताव रखा की रिजवान सलमानी की पत्रकारिता में दी गई अमूल्य सेवाओं को सामने रखते हुए उनके नाम पर नगर में कोई चौक या सड़क का नामकरण किया जाए। इनके अलावा मुस्लिम फंड देवबंद के मैनेजर सुहेल सिद्दीकी, किसान नेता भगत सिंह वर्मा, अंसार मसूदी, नज़र फाउंडेशन के अध्यक्ष नजम उस्मानी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष माजिद अली, हिंदू मुस्लिम भाईचारा समिति के महामंत्री विवेक तायल, अरुण अग्रवाल, चौधरी ओमपाल सिंह, चौधरी शमशाद जंग, मौलाना मोहम्मद इब्राहिम क़ासमी, वरिष्ठ पत्रकार अशोक गुप्ता, जिगर देवबंदी आदि ने भी अपने विचार रखे और रिजवान सलमानी की सेवाओं की सराहना करते हुए उन्हें के खिराज अकीदत पेश की।
इस दौरान हिंदू मुस्लिम भाईचारा समिति के अध्यक्ष और कार्यक्रम संयोजक सलीम कुरैशी और समिति के कोऑर्डिनेटर सलीम अहमद उस्मानी ने सभी का आभार जताया और कहा कि रिजवान सलमानी और पत्रकारिता क्षेत्र में उनकी सेवाओं को कभी भुलाया नहीं जाएगा।

अंत में में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना नदीम उल वाजदी ने रिजवान सलमानी से अपने ताल्लुक और उनकी पत्रकारिता के जीवन प्रकाश डालते हुए उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट किया। मौलाना की दुआ पर शोक सभा समाप्त हुई।
इस अवसर पर मरहूम पत्रकार रिजवान सलमानी के पिता मास्टर मोहम्मद इस्लाम, बेटा अमन सलमानी, भांजा मोहम्मद आबाद, शाजिया नाज, डॉक्टर सैयद नासिर, ताहिर हसन शिबली, नफीस अहमद नफीस, जीशान नजमी, हाजी हनीफ, फहीम अख्तर सिद्दीकी, मोईन सिद्दीकी, नौशाद उस्मानी, फहीम उस्मानी, मुशर्रफ उस्मानी, आरिफ उस्मानी, समीर चौधरी, अश्वनी गर्ग, कारी सईद, कारी सलीम, इस्माइल कुरेशी, मोहम्मद असजद आदि सहित बड़ी संख्या में नगर के लोग मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश