देवबंद: श्री विष्णु कला मंडल के तत्वावधान में होने वाले श्रीराम लीला महोत्सव के अंतर्गत मंगलवार को धर्म ध्वज की स्थापना की गई।
श्री हनुमान मंदिर से बैंडबाजों के बीच धर्म ध्वज यात्रा निकाली गई। यात्रा विभिन्न मार्गों से होती हुई रामलीला भवन पहुंची। जहां भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष गजराज सिंह राणा ने रामलीला भवन पर विधिवत धर्म ध्वज स्थापित की। रामलीला भवन के साथ ही समीप में स्थित बालाजी धाम मंदिर पर भी धर्म ध्वज की स्थापना की गई। इस दौरान आयोजकों ने गजराज राणा का माला, पटका एवं राम दरबार का चित्र भेंट कर अभिनंदन किया। श्री विष्णु कला मंडल के अध्यक्ष नितिन गुप्ता ने कहा कि इस वर्ष भी रामलीला मंचन मर्यादित और भव्य होगा। रामलीला कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण गोयल, संचालक बलवंत मित्तल, प्रबंधक अजय बंसल, कोषाध्यक्ष गगन मित्तल, निखिल अग्रवाल, विजेश कंसल, राजू सैनी, अरविंद बंसल, प्रवीण गर्ग, दीपक त्यागी, बिजेंद्र गुप्ता, गोविंद गोस्वामी, जोगेंद्र जाटव, नरेश प्रधान, निकुंज गोस्वामी, अशोक शर्मा, अंगद गुप्ता, आशु सिंघल, हनी मित्तल, अमित गर्ग, तुषार मित्तल ,अमन मित्तल, सचिन माहेश्वरी मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments