मिशन एजुकेशन प्लस की ओर से बेहट की मेधावी छात्राओं को किया गया सम्मानित, एसडीएम बोले "बेटियों ने बढ़ाया कस्बे का मान।"

बेहट/सहारनपुर: शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही मिशन एजुकेशन प्लस द्वारा बेहट कस्बे में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभावान छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। 
शनिवार को बेहट तहसील में मिशन एजुकेशन प्लस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए एसडीएम दीपक कुमार ने कहा कि बेहट कस्बे की छात्राओं ने साबित कर दिखाया कि यदि लगन से मेहनत की जाए तो हर मुकाम हासिल किया जा सकता है। 
मिशन एजुकेशन प्लस के फाउंडर एमए काजमी ने बताया कि कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर की हैंडबाल खिलाड़ी अंशरा, ग्लोकल यूनिवर्सिटी से बीए, एलएलबी और जामिया मिल्लिया इस्लामिया नई दिल्ली से पीसीएस जे की तैयारी कर रही असमा प्रवीन, रिसर्च स्कॉलर के लिए फ्रांस में पढ़ाई करने जा रही छात्रा सादिया, एमएससी बोटनी और सीएसआईआर क्वालीफाई कर चुकी हिमानी धीमान, नीट क्लीयर करने वाली जुवेरियां मलिक और सबा, एमए इकोनोमिक कर चुकी और आईएएस की तैयारी कर रही नाईस, सिंगिग में उभरती गायिका और बीसीए की छात्रा अर्शी, एमए बीएड की छात्रा फरहा, बीएससी की छात्रा माविया खान सहित मेडिकल, ज्यूडिशियरी, आईएएस, आईपीएस, पीसीएस सहित विभिन्न क्षेत्रों में तैयारियां कर रही छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मिशन एजुकेशन प्लस के फाउंडर एम ए काजमी, डॉक्टर आबिद, मन्नान कुरेशी, पीरजी जमील सदर, शेख़ परवेज़ आलम पत्रकार, शानू भारती, डॉक्टर इसरार, आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश