राज्य स्तरीय कुश्ती मुकाबले के लिए देवबंद के दो पहलवान छात्रों का हुआ चयन।

देवबंद: शाहपुर मुजफ्फरनगर के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में माध्यमिक विद्यालयों के वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता में कस्बा देवबंद के दो छात्रों का प्रदेश में स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के चयन हुआ है जो 23 सितंबर 2023 से 26 सितंबर तक मुजफ्फरनगर के डीएवी कालेज में आयोजन होगा।
सन्नी पुत्र सुंदर, गांव गुनारसी, स्कूल (लाला पूरण चन्द मैमोरियल पब्लिक स्कूल देवबंद) का 86 किलो भार वर्ग में चयन हुआ है और समी पुत्र कय्यूम पहलवान मोहल्ला गुज्जरवाडा देवबंद स्कूल (विष्णु मैमोरियल पब्लिक स्कूल देवबंद) का 61 किलो भार वर्ग में प्रदेश स्तरीय कुश्ती में चयन हुआ है।
इस मौके पर उस्ताद तौहीद पहलवान व कौच मौ.आफताब ने सभी पहलवानों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य कामना की। उस्ताद तौहीद पहलवान ने युवाओं को नशें दूर रहने की और खेलों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया और कहा कि ये पहलवान देश का नाम रोशन कर रहे है।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश