जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में नगर में धूमधाम से निकली श्रीकृष्ण की भव्य शोभायात्रा, सुंदर झांकियां रही आकर्षण का केंद्र, रथयात्रा को लेकर किए गए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त।

देवबंद: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में प्राचीन सिद्धपीठ श्री पंचायती ठाकुरद्वारा मंदिर सभा के तत्वावधान में भगवान श्रीकृष्ण की भव्य रथयात्रा निकाली गई। यात्रा में शामिल भगवान कृष्ण का स्वर्णिम रथ, सुंदर झांकियां और बैंड बाजे रथयात्रा का मुख्य आकर्षण रहीं।
शनिवार को निकाली गई परम्परागत भव्य श्रीकृष्ण रथयात्रा का शुभारंभ नगरपालिका चेयरमैन विपिन गर्ग ने किया। इससे पूर्व सुबह के समय मोहल्ला छिम्पीवाडा स्थित वेद-ज्ञान श्रीकृष्ण रथशाला पर प्रभु रथों का पूजन एवं रथों पर धर्म ध्वज स्थापित लोनिवि राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह द्वारा किया गया जबकि श्रीकृष्ण रथशाला शिखर पर धर्म ध्वज की स्थापना व्यापारी नेता दीपक गर्ग ने की। यात्रा में प्रभु के स्वर्णिम रथ का सारथी बनने का सौभाग्य 3 लाख 11 हजार रुपये की बोली लगाकर समाजसेवी रामकुमार गोयल ने प्राप्त किया। जबकि बायीं व दांयी ओर चंवर ढुलाने का सौभाग्य 51-51 हजार रुपये की बोली लगाकर विकास गर्ग को प्राप्त हुआ।
इसके अलावा भगवान लड्डू गोपाल के प्रसाद रथ पर सारथी अजय गर्ग व अमित गर्ग, रथ पर दांयी ओर प्रसाद वितरण जय श्री राधे व बांयी ओर प्रसाद वितरण नितिन शर्मा व ओम शर्मा, रथ पर मुनीम बनने का सौभाग्य अजय बंसल व अक्षय बंसल को प्राप्त हुआ। साथ ही श्रीकृष्ण रथशाला से मंदिर ठाकुरद्वारा तक स्वर्णिम रथ पर सारथी बनने का सौभाग्य महेंद्र कुमार व विजय कुमार तथा प्रसाद रथ के सारथी अश्वनी गर्ग बने। समिति की ओर से बोलियों का संचालन राजीव गुप्ता व राधेश्याम गर्ग ने किया। रथयात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए देर शाम देवीकुंड मैदान में पहुंचेंगी जहां कंस वध के उपरांत देर रात ठाकुरद्वारा मंदिर पहुंचकर संपन्न होगी।
स्वर्णिम रथ, सुंदर झांकी और बैंड बाजे रहे आकर्षण का केंद्र।
पारम्परिक भव्य रथयात्रा में शामिल झांकियां, अखाड़े व कीर्तन मंडलियों का जगह-जगह पर व्यापारियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। यात्रा में शामिल देवी देवताओं के जीवन से जुड़ी झांकियां श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहीं। जबकि बैंडबाजें धार्मिक धुनें बजाकर वातावरण को भक्तिमय बनाए रहे। शोभायात्रा में कमेटी अध्यक्ष विनोद प्रकाश गुप्ता, महामंत्री राकेश कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अशोक गुप्ता, मुकेश गर्ग, सुशील गुप्ता, श्रवण सिंघल, पवन पाल, पवन धीमान. डा. संजय शर्मा, ऋषि पाल कश्यप आदि रहे।

सुरक्षा की दृष्टि से रहा व्यापक पुलिस बल तैनात
पारम्परिक भव्य रथयात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए नगर में व्यापक स्तर पर पुलिस व पीएसी बल तैनात रहा। रथयात्रा के मार्ग पर विशेष रूप से पुलिस पिकेट तैनात रही। वहीं, स्थानीय अधिकारी सुरक्षा की कमान संभाले रहे और पल पल की हलचल पर नजर बनाए रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश