जब मुसलमानों से आप अभी दूरी बना रहे हैं तो सत्ता में आने पर उनके विकास के लिए क्या काम करेंगे? सांसद बदरुद्दीन अजमल और असदुद्दीन ओवैसी ने इंडिया गठबंधन पर किया करारा कटाक्ष।

दिल्ली:(शिब्ली रामपुरी) सांसद बदरुद्दीन अजमल और असदुद्दीन ओवैसी ने विपक्षी पार्टियों के गठबंधन इंडिया पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि जब इस गठबंधन में अभी मुस्लिम नेताओं से दूरी बनाई जा रही है फिर कैसे उम्मीद की जा सकती है कि यदि यह गठबंधन 2024 में सत्ता में आ गया तो मुसलमानों की तरक्की और खुशहाली के लिए यह नेता काम करेंगे?

दिल्ली में पूर्व आईपीएस अब्दुल रहमान की किताब के विमोचन कार्यक्रम में दोनों नेताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए विपक्षी पार्टियों के गठबंधन इंडिया को लेकर साफ तौर पर कहा कि इसमें सभी बड़े-बड़े दलों के नेता हैं सभी समाज की नुमाइंदगी है लेकिन अफसोस की बात यह है कि मुस्लिम नेताओं को इसमें कोई भी अहमियत नहीं दी गई है जिससे साफ है कि इन पार्टियों को मुसलमान का वोट तो चाहिए लेकिन मुसलमानो की क़यादत इनको किसी भी सूरत में मंजूर नहीं है. बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि यह इन्तेहाई अफसोसनाक है कि आज राजनीतिक तौर पर मुसलमानों को नजरअंदाज किया जा रहा है उनसे दूरी बनाई जा रही है।

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इस बारे में मुसलमानों को गंभीरता से सोचने की जरूरत है कि किस तरह से राजनीति में वह आगे बढ़ेंगे और एक मजबूत नेतृत्व तैयार करेंगे।

Post a Comment

0 Comments

देश