मुश्किलों से अगर बाहर निकलना है तो राजनीति में आकर चुनाव लड़ना पड़ेगा:असदुद्दीन ओवेसी।

दिल्ली: (शिब्ली रामपुरी) एमआईएम के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जब तक यह सोचा जाएगा कि हम चुनाव हार जाएंगे या हम कभी कामयाब नहीं हो सकते हैं और राजनीति तो बुरी चीज है तब तक हम कमजोर रहेंगे अगर हमको अपनी बदहाली को दूर करना है और मुश्किलों से बाहर निकलना है तो राजनीति में आना होगा और चुनाव लड़ना होगा तभी हम मजबूत हो सकते हैं।

पूर्व आईपीएस अब्दुल रहमान द्वारा अंग्रेजी में लिखित पुस्तक Absent _In_Politics_And_POWER के विमोचन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि राजनीति को बुरा मत समझिए यदि राजनीति में अगर आपको कहीं गंदगी नजर आती है तो उस गंदगी को दूर करने के लिए आपको राजनीति में उतरना ही होगा जब तक लोग यह सोचते रहेंगे की राजनीति तो बुरी चीज है यहां बहुत ज्यादा गंदगी फैल चुकी है तब तक इसी तरह से हम पिछड़े रहेंगे बदहाली हमारा मुकद्दर बनी रहेगी.हमें खुद को मजबूत करने के लिए शिक्षा के साथ-साथ पॉलिटिकल स्तर पर भी खुद को बेहतर करना होगा।

ओवैसी ने साफ तौर पर कहा कि आज फ़िरक़ापरस्ती अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है हमें आपसी एकता को और ज्यादा मजबूत करना होगा और इसमें हमें राजनीतिक स्तर पर खुद को मजबूत करने की बहुत ज्यादा जरूरत है. क्योंकि जब तक हम राजनीतिक स्तर पर मजबूत नहीं होंगे तब तक हमारी समस्याएं इसी तरह से कायम रहेंगी. उन्होंने कहा कि मेरी कोशिश यह है कि मुस्लिम समाज से ज्यादा से ज्यादा लोग राजनीति में आएं और समाज की जो बदहाली है उसे दूर करने के लिए वह लोग प्रयास करें।

Post a Comment

0 Comments

देश