शोभायात्रा में शामिल झांकियां, अखाड़े और बैंड बाजे हुए सम्मानित, राज्यमंत्री बृजेश सिंह द्वारा दिए गए प्रशस्ति पत्र।

देवबंद: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में नगर में निकाली गई भगवान कृष्ण की भव्य रथयात्रा शामिल अखाड़ों, बैंड बाजों व झांकियों को व्यापारी संगठनों द्वारा प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल देवबंद द्वारा आयोजित किए गए सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि लोक निर्माण विभाग राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने अखाड़ों, बैंडबाजो और झांकियों को प्रशस्ति पत्र दिए। इस दौरान एडीएम ई अर्चना द्विवेदी, एसडीएम अंकुर वर्मा, सीओ जितेंद्र शर्मा, संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक राज सिंघल, नगराध्यक्ष अरुण गुप्ता, विजय गिरधर, बृजेश कंसल, विजेश कंसल, रविंद्र चौधरी, वरियाम खान, अजय गर्ग, पूजा गर्ग आदि मौजूद रहे। उधर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल ने भी शोभायात्रा में शामिल अखाड़ों, बैंड बाजों व झांकियों सम्मानित किया। इस दौरान राज्यमंत्री बृजेश सिंह, पालिका चेयरमैन विपिन गर्ग, डा. पीयूष सनावर, विवेक तायल, संदीप शर्मा, राजेश सिंघल, सलीम कुरैशी, अमित गर्ग, रोहित शर्मा, डा. राहुल वर्मा, प्रदीप सिंघल व नीरज जैन आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश