संचारी रोगों से बचाव के लिए दिलशाद चार्ली ने की पालिकाध्यक्ष से नगर में फोगिंग कराने की मांग।

देवबंद: समाजसेवी दिलशाद चार्ली ने पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग और ईओ डॉ. धीरेंद्र कुमार राय से बढ़ते मच्छरों के प्रकोप से निजात दिलाने के लिए जनहित में फोगिंग कराए जाने की मांग की है। ताकि संचारी रोगों को पनपने से रोका जा सके।

रविवार को सभासद पुत्र दिलशाद चार्ली ने पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग को दिए पत्र में कहा कि बरसात के मौसम में नगर के चारों और गंदा पानी जमा है। जिससे मच्छर और अन्य कीट पैदा हो गए हैं जो स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है। मच्छरों की बढ़ती तादाद के कारण नगर व क्षेत्र में डेंगू टाइफाइड जैसे घातक बुखार और संचारी रोग पनप रहे हैं । जिनकी रोकथाम जनहित में बहुत ही जरूरी है। दिलशाद चार्ली ने जनहित को ध्यान में रखकर पालिकाध्यक्ष से फोगिंग और कीटनाशक दवा का छिड़काव कराए जाने की मांग की है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश