देवबंद: गुरु हरकिशन सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हुआ। इसमें बेहद कम दाम में थायराइड, कोलेस्ट्रॉल व शुगर आदि की थ्य की जांच की गई।
रविवार को रेलवे रोड स्थित गुरूद्वारा श्री गुरु नानक सभा में लगाए गए शिविर में नगर क्षेत्र के 52 लोगों के स्वास्थ्य की जांच केवल दस रुपये में की गई। ट्रस्ट के महासचिव गुरजोत सिंह सेठी ने बताया कि ट्रस्ट के तत्वावधान में चल रहे पैथ काइंड कलेक्शन सेंटर में प्रत्येक माह के दूसरे व चौथे रविवार को कैंप लगाकर कुछ टेस्टों की जांच मात्र 10 रुपये में की जाती है। इसके अलावा प्रतिदिन भी जांच मार्किट से कम दरों पर सेवा के रूप में की जाती है। इस दौरान सचिन छाबड़ा, हरविंदर सिंह बेदी, बलदीप सिंह,हर्ष भारती, अजय निझारा, लवली सूरी, लैब टेक्निशियन आशीष पुंडीर, प्रिंस धीमान आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/ रियाज़ अहमद
महताब आज़ाद।
0 Comments