हम दो सांसद और इनसे ताकतवर फिर भी हमसे परहेज़ क्यों? एमआईएम सांसद इम्तियाज जलील ने विपक्षी गठबंधन पर उठाए सवाल।

मुंबई: (शिब्ली रामपुरी) महाराष्ट्र से एमआईएम के सांसद इम्तियाज जलील ने विपक्षी पार्टियों के गठबंधन इंडिया में शामिल न किए जाने पर सवाल खड़ा किया और कहा कि आखिर हमसे परहेज क्यों हमारे समाज के वोट तो चाहिए लेकिन नेतृत्व नहीं।

ओवैसी की पार्टी के सांसद ने एक ट्वीट किया और इसमें ऐसे नेताओं की फोटो भी शेयर की कि जिनमें एक सांसद हैं और जिनकी पार्टी के एक भी सांसद नहीं है. एमआईएम सांसद इम्तियाज ने ट्वीट में लिखा कि इनसे ताकतवर तो हम हैं. हम दो सांसद हैं. लेकिन फिर भी हमसे परहेज़? आखिर क्यों? इसलिए कि उन्हें हमारे समाज का वोट चाहिए हमारा नेतृत्व नहीं।
काबिले गौर हो कि विपक्षी एकजुटता को लेकर जो गठबंधन बना है उसमें असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को शामिल न किए जाने पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं कि आखिर मुसलमानों की बात करने वाले असदुद्दीन ओवैसी को इस गठबंधन में क्यों शामिल नहीं किया गया है सोशल मीडिया पर भी बहुत लोग इस पर सवाल खड़े कर रहे हैं. इसी पर ओवैसी के महाराष्ट्र से सांसद ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हमारे समाज के वोट तो चाहिए लेकिन हमारा नेतृत्व नहीं।

Post a Comment

0 Comments

देश