इस्लामिया इंटर कॉलेज में जारी तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का समापन, बच्चों को दिया स्काउट गाइड प्रशिक्षण।

देवबंद: इस्लामिया इंटर कॉलेज में जारी तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का गुरुवार को राष्ट्रगान और ध्वजारोहण, प्रार्थना एवं झंडा गीत के साथ समापन हुआ।

इस अवसर पर इस्लामिया इंटर कॉलेज देवबंद के प्रिंसिपल अरशद जमा ने कहा कि स्काउटिंग में हाइकिंग, शिविर जीवन आदि कोशलों के माध्यम से बच्चों के जीवन को उज्ज्वल एवं उदात्त बनाया जा सकता है। अत: शिक्षा के साथ-साथ पाठ्य सहगामी क्रियाओं में स्काउटिंग का बहुत महत्त्व है। शिविर संचालक राजपाल सिंह पुण्डीर ने कहा कि स्काउट गाइड हमारी जीवन की घटनाओं से जुड़ा होने के कारण एक रोचक विषय है जिसके द्वारा देश के लिए को अनुशासित एवं चारित्रिक व मानसिक रूप से स्वस्थ नागरिक तैयार किये जाते हैं। 
प्रशिक्षक वर्ग में राजपाल सिंह, स्काउट मास्टर मौ. जाहिद अख्तर, गाइड कैप्टन वंशिका पुण्डीर एवं फरहाना परवीन ने छात्रों को इन तीन दिनों में स्काउट गाइड प्रतिज्ञा और नियम, वर्दी का उचित प्रयोग, राष्ट्रीय एवं विभिन्न झण्डे बनावट व सम्मान, दल/कम्पनी की बैठक, ट्रप मीटिंग, टोली का ज्ञान, स्वास्थ्य के सामान्य नियम व व्यायाम, सीटी तथा हाथ के संकेत, मार्ग की खोज के चिन्ह, गांठे एवं बन्धन, कमाण्ड एवं साधारण ड्रिल आदि का प्रशिक्षण दिया। अन्त में सुन्दर वातावरण में ध्वजावतरण एवं राष्ट्रगान के साथ शिविर का समापन किया गया। गाइड में जैनब व जकिया सर्वोत्तम रही।
इस अवसर पर मौ. सनव्वर, संजय शर्मा, यामीन खान, मो. इकबाल, अकरम अली, गुलाम मौ., रिहान, मनोज, पुण्डीर, मनोज चौहान, औसाफ आलम, अशरफ आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

समीर चौधरी/महताब आजाद।

Post a Comment

0 Comments

देश